How To Create New CSC ID ( Common Services Centers )

How To Create New CSC ID ( Common Services Centers )


How To Create New CSC ID ( Common Services Centers ) : It is very easy to create a CSC ID. To create a CSC ID, you have to prepare some documents, and do some steps. 

Common Services Centers की ID बनाना बहुत ही आसान है CSC ID बनाने के लिए  आपको कुछ डॉक्यूमेंट तैयार करने होते है, और कुछ स्टेप पर करने होते है |  अगर आप भी CSC ID बनाना चाहते है तो निम्न steps आपको Follow करने होंगे | तो आईये देखे :

CSC ID हेतु जरुरी दस्तावेज : 

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  3. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  4. एजुकेशन प्रमाणपत्र (Education Certificate)
  5. पैन कार्ड (Pan Card)
  6. 2 सेन्टर की फोटो (Center Inside Image & Center Outside Image)

Eligibility In CSC :

  1. कम से कम 10 वीं पास  (Minimum 10th Pass)
  2. आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और Gmail Id जुड़ी हो (Aadhar card has mobile number and Gmail ID attached). 
  3. CSC सेन्टर की लोकेशन सरकारी कार्यालय हो (CSC Center location should be government office).

CSC ID बनाने की प्रक्रिया Step By Step :

  • ये Open होने के बाद Scroll Down करके सबसे निचे आ जाना है | जहाँ आपको  CONNECT में Registration का ऑप्सन मिलेगा जिसपर Click करना है | Click करने के बाद आपके सामने निचे दिए गए ऑप्सन आ जाएंगे | 



  • ये आने के बाद आपको Apply पर Click करके New Registration को चुन लेना है | 
  • उसके बाद  Mobile Number और  Captcha लगाकर Submit कर देना है | 
  • फिर आप Verification OTP / Morpho / Iris जिससे करन चाहते है उस पर क्लिक करे, फिर Captcha Code दर्ज करे और Submit  कर दे |
  • Aadhar Card Verification होने के बार यह पर आप आपना सारा Detail Fill करे | और Submit पर क्लिक kar दे |
  • उसके बाद आप आगे का Process Complete कर अपनी CSC Id बना सकते है | 
  • कुछ दिनों के बाद आपके Register Email पर एक mail आएगा जिसमे आपको Digimail का ID Password मिलेगा | 
  • जिसे आपको Digi mail पर जाकर Login कर लेना है | ( जिसमे आपको अपना CSC ID और Password मिल जायेगा)


अगर CSC ID बनाने में आपको कुछ समस्या आती है तो आप हमें Comment कर बता सकते है, जल्द से जल्द आपकी समस्या का निवारण किया जायेगा | 

1 comment:

  1. मेने CSC के लिए 19 सितम्बर को रजिस्टर किया था लेकिन अभी तक कोई भी मेल नहीं आया

    ReplyDelete